देश की खबरें | फ्रांस ने पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर में पर्यटन, अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग की इच्छा जताई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फ्रांस ने पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन और अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशने की इच्छा व्यक्त की है।
नयी दिल्ली, 20 नवम्बर फ्रांस ने पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन और अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशने की इच्छा व्यक्त की है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मामलों के केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को इस इच्छा से अवगत कराया।
बयान के अनुसार, सिंह ने पूर्वोत्तर राज्यों में विभिन्न संभावित परियोजनाओं पर भी चर्चा की।
इस बयान के अनुसार, राजदूत ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि फ्रांस सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन और अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों का पता लगाना चाहती है।
यह भी पढ़े | Delhi: राजधानी दिल्ली में 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी में होटल और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई.
लेनिन ने इस साल की शुरुआत में कश्मीर घाटी की अपनी यात्रा की यादों को साझा किया।
पूर्वोत्तर के लिए, सिंह ने कहा कि अनन्वेषित संभावनाओं के कई क्षेत्र थे, जिनमें संभावनाओं को तलाशने का इंतजार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इनमें पर्यटन, हस्तकला, हथकरघा के साथ-साथ खाद्य और फल क्षेत्र शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)