Rajasthan: पानी के हौद में 4 लोगों की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर राजमार्ग पर जाम लगाया
राजस्थान के अजमेर जिले स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक बच्चे को बचाने पानी के हौद में उतरे चार लोगों की रविवार को मौत हो गई थी, जिनके शवों को परिजनों ने सोमवार को लेने से इनकार कर दिया.उन्होंने मामले की जांच करवाने और मुआवजे की मांग को लेकर राजमार्ग पर जाम लगा दिया.
जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक बच्चे को बचाने पानी के हौद में उतरे चार लोगों की रविवार को मौत हो गई थी, जिनके शवों को परिजनों ने सोमवार को लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने मामले की जांच करवाने और मुआवजे की मांग को लेकर राजमार्ग पर जाम लगा दिया.नसीराबाद सर्किल अधिकारी पूनम बरगड ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मुआवजा और सही जांच की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है.
उन्होंने बताया कि ‘‘दोपहर के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने उचित मुआवजा और सही जांच की मांग को लेकर नसीराबाद-किशनगढ़ राजमार्ग पर दिलवाडी पुलिया के पास सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस उपनिरीक्षक गणपत सिंह ने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठे परिजनों के साथ भाजपा के विधायक रामस्वरूप लांबा और कई स्थानीय कांग्रेस नेता भी हैं. यह भी पढ़े: Rajasthan: श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा, 5 बच्चों की खेत में भरे पानी में डूबने से मौत
उन्होंने बताया कि रविवार को लवेरा गांव में एक खेत में बने पानी के हौद में गिरे 13 वर्षीय एक बच्चे को बचाने के लिए एक के बाद एक हौद में उतरे दो सगे भाइयों शिवराज (19), शैतान गुर्जर (33) एवं अन्य दो महेन्द्र (24) और देवकरण की जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से मौत हो गई थी.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)