देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से चार और मौत, 376 नये मरीज मिले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 376 नये मरीज पाये गये हैं। राज्य में अब कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,584 पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,97,238 हो गई है।
लखनऊ, 19 जनवरी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 376 नये मरीज पाये गये हैं। राज्य में अब कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,584 पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,97,238 हो गई है।
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 376 नये संक्रमित पाये गये हैं और इसी अवधि में 789 मरीज़ों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,80,482 लोग कोविड-19 से ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 8,172 उपचाराधीन मरीज़ों में से 2,796 लोग घर पर पृथकवास में हैं तथा 757 लोग निजी चिकित्सालयों में और बाकी सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कुल 1.21 लाख नमूनों की जांच की गयी जबकि अब तक कुल 2.64 करोड़ से ज्यादा परीक्षण किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,299 तथा अब तक कुल 4,15,209 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श लेने वाला उत्तर प्रदेश देश में प्रथम राज्य बन गया है।
प्रसाद ने सभी लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की दोनों खुराक लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती, तब तक कोविड-19 संबंधी ऐहतियातों का पालन अवश्य करें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)