देश की खबरें | नोएडा में पुलिस से मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. , नौ अप्रैल
नोएडा , नौ अप्रैल नोएडा थाना सेक्टर 113 में मंगलवार की देर रात को पुलिस से मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जो राह चलते महिलाओं को सम्मोहित करके उनके जेवर लूटते थे।
पुलिस को बदमाशों के पास से सोने के चार कंगन, सोने की चेन, नकली गहने, दो देसी तमंचे, दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 113 पुलिस मंगलवार की देर रात को एफएनजी रोड के पास अवरोधक लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग दिखाई दिए।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे वहां से भागने लगे।
सिंह बताया कि पुलिस ने पीछा करके बदमाशों को घेर लिया।
उन्होंने बताया कि बदमाश खुद को घिरा देखकर पुलिस पर गोली चलाने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।
सिंह ने बताया कि पुलिस की गोली दो बदमाशों साजिद अली (37) और मोहम्मद अली (35) के पैरों में लगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)