Telangana Road Accident: तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, कार और लॉरी की टक्कर में बच्चे समेत 4 की मौत

हिन्दी. तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में रविवार को एक कार और लॉरी की टक्कर में छह वर्ष की एक बच्ची सहित चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी.

Telangana Road Accident: तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, कार और लॉरी की टक्कर में बच्चे समेत 4 की मौत
Road Accident (Photo: PTI)

Telangana Road Accident: तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में रविवार को एक कार और लॉरी की टक्कर में छह वर्ष की एक बच्ची सहित चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए यह जानकारी पुलिस ने दी अतमाकुर क्षेत्र निरीक्षक बंदी कुमार के अनुसार, शाम के समय जिले के अतमाकुर मंडल में पतिपका गांव के पास मुलुगु रोड पर एक लॉरी ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार को टक्कर मार दी उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों वाहनों की गति तेज थी. यह भी पढ़े: AP Road Accident: आंध्र-प्रदेश तेलंगाना की सीमा पर सड़क हादसे में छह आदिवासी मजदूरों की मौत

कुमार ने कहा कि कार में सवार आठ लोगों का एक समूह वारंगल शहर के काशीबुग्गा इलाके स्थित अपने घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि ये लोग सम्मक्का सरलम्मा मंदिर में दर्शन के बाद घर लौट रहे थे उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनुमुला नरसैया (50), वेलदंडी सांबा राजू (42), वेलदंडी आकांक्षा (26) और वेलदंडी लक्ष्मी प्रसन्ना (6) के रूप में हुई है, जबकि अनुमुला राजा श्री (50) और अनुमुला अक्षिता (20) गंभीर रूप से घायल हो गएकुमार ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए वारंगल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है

अतमाकुर पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

प्रदूषण और सड़क हादसे कम करने में बच्चे निभाएं सामाजिक जिम्मेदारी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Ghaziabad Road Accident: दो गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग; एक व्यक्ति की जलकर मौत, दूसरा घायल

Kushinagar Accident: यूपी के कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत; शादी समारोह में जाने के दौरान पेड़ से टकराई कार (Watch Video)

बिहार के जमुई में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम एक की हालत गंभीर

\