देश की खबरें | नेहरा घाट में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर नेहरा घाट में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

जियो

छतरपुर (मध्यप्रदे), 16 जून छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर नेहरा घाट में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

लवकुश नगर इलाके के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुराण लाल प्रजापति ने मंगलवार को बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये बच्चे सोमवार दोपहर को इस घाट पर नहा रहे थे।

यह भी पढ़े | Lottery Results Today on Lottery Sambad: पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के सांबद लॉटरी के रिजल्ट आज lotterysambadresult.in पर होंगे जारी.

उन्होंने कहा कि नहाते समय एक बालक डूबने लगा और एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में ये चारों नदी में डूब गए और चारों की डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि छतरपुर से गये बचाव दल ने गोताखोरों की मदद से मंगलवार सुबह नौ बजे तक बच्चों के शवों को नेहरा घाट से बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़े | केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी बोले-भारत में कई संस्थान और वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन पर कर रहे हैं काम, हमें इसके जल्द आने का इंतजार.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने रात में भी बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे के कारण हमें सफलता नहीं मिली।’’

प्रजापति ने बताया कि मृतकों की पहचान बुन्दा आदिवासी (15), दुर्जन (15), चिल्लू (12) और बाले (15) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि इनमें दुर्जन और चिल्लू सगे भाई थे। ये दोनों राजू सिंह के पुत्र थे।

प्रजापति ने बताया कि ये सभी आदिवासी समुदाय से थे और इनके परिजन जड़ी बूटियां खोजने और उनको बेचने का काम करते हैं।

सं रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\