देश की खबरें | चार शराब तस्कर पकड़े गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हापुड़ जनपद के थाना हाफिजपुर पुलिस व जनपदीय टीम ‘ए’ की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से तस्करी करके लायी गयी 40 पेटी अवैध शराब, कार व

हापुड़, 16 अप्रैल हापुड़ जनपद के थाना हाफिजपुर पुलिस व जनपदीय टीम ‘ए’ की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से तस्करी करके लायी गयी 40 पेटी अवैध शराब, कार व

50 हजार रुपये नगद बरामद किये।

अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान थाना हाफिजपुर पुलिस व जनपदीय टीम ‘ए’ की संयुक्त टीम ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करके करीब दो लाख रुपये की 40 पेटी अवैध शराब, कार व 50 हजार रुपये नगद बरामद की।

उन्होंने बताया कि शराब तस्करों ने पूछताछ में अपने नाम हरेन्द्र उर्फ शेटी पुत्र धर्मपाल यादव निवासी हेवतपुर थाना बिसरक जनपद गौतमबुद्घनगर, अमित पुत्र अमर सिंह गोस्वामी निवासी तुकमैरपुर थाना खजूरी दिल्ली, सोनपाल पुत्र खान सिंह निवासी पचौता थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर एवं शेखर पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम मांडला थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बताया है।

उन्होंने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे तस्करी करके लायी जा रही शराब पंचायत

चुनाव में बांटने के लिए ला रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\