देश की खबरें | मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख संजय पांडेय विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में हुए शामिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडेय बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। वह कांग्रेस में ऐसे समय शामिल हुए हैं जब महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

मुंबई, 19 सितंबर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडेय बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। वह कांग्रेस में ऐसे समय शामिल हुए हैं जब महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

वर्ष 1986 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 'नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)' के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था।

पांडेय को कांग्रेस की मुंबई इकाई प्रमुख एवं लोकसभा सदस्य वर्षा गायकवाड ने दक्षिण मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी में शामिल कराया।

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी पांडेय ने स्वयं को 'धर्मनिरपेक्ष' विचारधारा वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि कांग्रेस को छोड़कर कोई अन्य राजनीतिक दल धर्मनिरपेक्ष विचारधारा का पालन नहीं करता है।

इस अवसर पर पांडेय ने कहा, "मैं किसी पार्टी में नहीं, बल्कि एक परिवार में शामिल हो रहा हूं। मैं 2004 में ही कांग्रेस में शामिल होना चाहता था, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला।"

विधानसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त करते हुए पांडेय ने कहा कि इसके (एमवीए) शासन में आम नागरिकों को किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने कहा, "एक सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त के तौर पर मैं बता सकता हूं कि मेरे खिलाफ कैसे झूठे मामले दर्ज किये गये।"

पांडेय की उनके द्वारा स्थापित एक कंपनी के संबंध में मामले में जांच की गई, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी।

पांडेय ने महाराष्ट्र के कार्यवाहक डीजीपी और बाद में जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एमवीए सरकार थी, तब मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में सेवा कर चुके हैं। उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया था कि उन्होंने एमवीए सरकार के साथ मिलकर उसके नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\