देश की खबरें | पूर्व मंत्री के.जे. अल्फोंस ने अपनी नयी किताब में साझा किए प्रेरणादायक किस्से

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्व राज्य मंत्री के.जे. अल्फोंस ने ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी नयी पुस्तक ‘‘द विनिंग फॉर्मूला: 52 वेज टू चेंज योर लाइफ’’ का बृहस्पतिवार को विमोचन किया।

नयी दिल्ली, 22 नवंबर पूर्व राज्य मंत्री के.जे. अल्फोंस ने ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी नयी पुस्तक ‘‘द विनिंग फॉर्मूला: 52 वेज टू चेंज योर लाइफ’’ का बृहस्पतिवार को विमोचन किया।

प्रकाशन कंपनी ‘ब्लूम्सबरी’ द्वारा प्रकाशित पुस्तक में अल्फोंस ने 52 कहानियां बताई हैं, जिनमें से 13 उनकी अपनी हैं। ये कहानियां उन लोगों के बारे में हैं जिन्होंने अपने तरीके से असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि यह ‘‘वास्तव में सभी के लिए एक पुस्तक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ़ आत्मकथा नहीं है; यह प्रेरणा का भंडार है। अल्फोंस ने 52 में से 39 किस्से दूसरों को समर्पित किए हैं, जिससे यह वाकई एक ऐसी किताब बन गई है जिससे हर कोई जुड़ सकता है और सीख सकता है।’’

मंत्री ने अल्फोंस के जीवन का उल्लेख किया तथा बताया कि कैसे वे नौ बच्चों वाले एक बड़े परिवार से शुरू होकर एक प्रतिष्ठित नौकरशाह, सांसद और केंद्रीय मंत्री बने।

उन्होंने कहा, ‘‘अल्फोंस ने लगातार विपरीत परिस्थितियों का सामना किया है और यह पुस्तक प्रेरणा देने और उदाहरण प्रस्तुत करने के उनके अटूट विश्वास को दर्शाती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\