देश की खबरें | हरिद्वार में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरिद्वार में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी की कथित तौर पर उनके व्यापारिक साझेदारों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हरिद्वार, छह फरवरी हरिद्वार में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी की कथित तौर पर उनके व्यापारिक साझेदारों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कनखल पुलिस थाने के तहत जगजीतपुर में राजा गार्डन के इलाके में यह वारदात रविवार को आधी रात के करीब हुई। हत्या की वजह संपत्ति और पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है।

हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। हरिद्वार के नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि चौधरी को हिसाब-किताब करने के लिए संपत्ति के कारोबार में उसके साझेदार राजकुमार मलिक ने अपने घर बुलाया था।

चौधरी अपने दोस्त सोनू राठी के साथ मलिक के घर पहुंचा जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान वहां मौजूद राजकुमार के दो पुत्रों मनदीप और हर्षदीप ने तमंचे से चौधरी की कमर और कनपटी से सटाकर गोलियां चला दीं।

आरोपियों ने चौधरी के साथी सोनू पर भी गोलियां चलाईं, लेकिन वह किसी तरह वहां से बचकर निकल गया और चौधरी के भाई बादल को घटना के बारे में बताया।

बादल के मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने उस पर गोलियां चलाकर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया जहां चौधरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पेशे से वकील चौधरी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन अपने कृत्यों को लेकर वह अक्सर विवादों में रहते थे। हरिद्वार जिले में उन पर मारपीट समेत कई मुकदमे दर्ज थे और पुलिस ने उस पर गैंगस्टर अधिनियम भी लगाया था।

कुमार ने कहा कि इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\