देश की खबरें | भाजपा में शामिल हुए वाराणसी के पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को उस समय झटका लगा, जब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के प्रमुख नेता राजेश मिश्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
नयी दिल्ली, पांच मार्च आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को उस समय झटका लगा, जब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के प्रमुख नेता राजेश मिश्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद मिश्रा ने यहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भगवा दल की सदस्यता ली।
मिश्रा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य नेताओं के प्रति आभार जताया और कहा कि वह अपना शेष राजनीतिक जीवन भाजपा में ही बिताएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा प्रयास होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को इस बार वाराणसी सीट के मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए कोई पोलिंग एजेंट भी न मिले।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस के साथ की और अब यह निश्चित है कि मैं जीवन भर भाजपा के साथ ही रहूंगा।’’
प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
सिंह ने कहा कि वाराणसी से कांग्रेस के कद्दावर नेता मिश्रा पार्टी की नीतियों को अपनाते हुए भाजपा में शामिल हुए हैं और पिछले 10 वर्षों में लोगों के कल्याण और देश की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी देख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वह बनारस (वाराणसी) से हैं और कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में राजेश मिश्रा पार्टी की चुनाव समिति के प्रमुख सदस्य थे। वह 2004-09 तक बनारस से सांसद थे।’’
सिंह ने कहा कि मिश्रा उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय नेता हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस से इस्तीफा देकर वह आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। वह अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी के लिए काम करेंगे और बनारस तथा पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा की भारी और ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)