देश की खबरें | राजस्थान में पूर्व कांग्रेस विधायक, आरएलपी नेता भाजपा में शामिल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल और आरएलपी नेता विक्रम सिंह गुर्जर सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये।
जयपुर, 18 मार्च राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल और आरएलपी नेता विक्रम सिंह गुर्जर सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार जालोर से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेघवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के टिकट पर देवली-उनियारा से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले विक्रम सिंह गुर्जर और अन्य नेताओं ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
2023 के विधानसभा चुनाव से पहले आरएलपी में जाने से पहले गुर्जर कांग्रेस में थे।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने इन नेताओं को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्षों के सुशासन में आम आदमी का जीवन सरल हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए सैंकड़ो लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन के कारण विपक्षी दलों के नेता पार्टी में विश्वास व्यक्त कर रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)