विदेश की खबरें | बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज के लिए लंदन गईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. खालिदा के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने फोन पर बताया कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा मंगलवार देर रात ‘एयर एंबुलेंस’ से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

खालिदा के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने फोन पर बताया कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा मंगलवार देर रात ‘एयर एंबुलेंस’ से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं।

स्वपन ने कहा, ‘‘हमारे वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें हवाई अड्डे से विदा किया।’’

ढाका के गुलशन इलाके में स्थित उनके आवास से हवाई अड्डे तक रास्ते में उनके हजारों हताश समर्थक मौजूद रहे, जिसके कारण जिया के काफिले को हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए करीब 10 किलोमीटर लंबे रास्तें को पार करने में लगभग तीन घंटे लग गए।

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार देश चला रही है और उसकी दिसंबर 2025 में या अगले साल की पहली छमाही में चुनाव कराने की योजना है।

हसीना के शासनकाल में 2001 से 2006 के बीच भ्रष्टाचार के दो मामले सामने आने पर जिया को 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

यूनुस के कार्यकाल में, जिया को नवंबर में एक मामले में बरी कर दिया गया था और दूसरे मामले में अपील पर मंगलवार को सुनवाई हो रही थी। जिया (79) को सरकारी आदेश के जरिए शेख हसीना के शासन के दौरान जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया था और वह देश में उपचार करा रही थीं। लेकिन हसीना के प्रशासन के दौरान अनुरोध के बावजूद उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\