खेल की खबरें | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस दिग्गज फ्रेजर का निधन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. फ्रेजर 24 साल तक ऑस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम के कप्तान भी रहे। इस दौरान आस्ट्रेलिया ने चार बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का खिताब जीता।

फ्रेजर 24 साल तक ऑस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम के कप्तान भी रहे। इस दौरान आस्ट्रेलिया ने चार बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का खिताब जीता।

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि खेल ने ‘‘अपने दिग्गज खिलाड़ियों में से एक को खो दिया है।’’

फ़्रेज़र ने 1960 में ऑस्ट्रेलियाई टेनिस के महान खिलाड़ी रॉड लेवर को हराकर विंबलडन में पुरुष एकल का खिताब जीता था। उन्होंने 1959 और 1960 में अमेरिकी ओपन में एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल के खिताब जीतकर क्लीन स्वीप किया था। उन्होंने पुरुष युगल में कुल 11 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते।

एक कैलेंडर वर्ष में दो बार चारों ग्रैंड स्लैम में पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी लेवर ने अपने पूर्व साथी को याद करते हुए कहा कि उन्हें उनकी बहुत कमी खलेगी।

उन्होंने एक्स पर लिखा,‘‘ फ्रेजर ऑस्ट्रेलियाई टेनिस दिग्गजों के स्वर्णिम युग के अनमोल रत्न थे। वह विश्व के नंबर एक खिलाड़ी, ग्रैंड स्लैम चैंपियन और डेविस कप के आइकॉन थे। नील ने मुझे दो बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में हराया। इसने मुझे बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया। मुझे तुम्हारी बहुत कमी खलेगी मेरे साथी।’’

फ़्रेज़र को 1984 में अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था। उन्हें 2008 में खेल में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के फिलिप चैटरियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\