देश की खबरें | पश्चिमी मध्यप्रदेश में छाया रहा कोहरा, कई भागों में हल्की बारिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिमी मध्यप्रदेश में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा वहीं राज्य के कई भागों में रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी रही।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपल, 13 दिसंबर पश्चिमी मध्यप्रदेश में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा वहीं राज्य के कई भागों में रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी रही।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि अरब सागर में बनी चक्रवाती स्थिति के कारण मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश जारी है।

यह भी पढ़े | Dr Kafeel Khan की बढ़ी मुश्किलें, यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती.

उन्होंने कहा कि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, शाजापुर, राजगढ़ एवं उज्जैन सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई।

साहा ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह 10 बजे तक दृश्यता 300 मीटर तक थी।

यह भी पढ़े | Corona Cases Update in India: भारत में दर्ज हुए COVID-19 के 30,254 नए मामले, कुल आंकड़े 98.5 लाख.

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर और जबलपुर, शहडोल, रीवा, ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई।

साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुक्षी में तीन सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सरदारपुर, सेंधवा, खंडवा एवं पानसेमल में दो-दो सेंटीमीटर बारिश हुई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीधी में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया।

साहा ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर, दमोह, टीकमगढ़, गुना, अनूपपुर एवं डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा हो सकती है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\