टेक्सस में बाढ़ का कहर: 24 लोगों की मौत, कई बच्चे लापता

अमेरिका के टेक्सास में भारी बारिश से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है, जबकि एक समर कैंप से 20 से ज्यादा बच्चे लापता हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

अमेरिका के टेक्सास में भारी बारिश से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है, जबकि एक समर कैंप से 20 से ज्यादा बच्चे लापता हैं.अमेरिका के टेक्सस राज्य में गुआदालूपे नदी में आई भयंकर बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है और एक समर कैंप में शामिल होने पहुंचे 20 से ज्यादा बच्चे लापता हैं. भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है.

केर काउंटी के शेरिफ लैरी लेथा ने बताया कि मरने वालों की संख्या पहले के 13 से बढ़कर 24 हो गई है. उन्होंने बताया कि सैकड़ों आपातकालीन दल, हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. लेथा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की, "मैं इस समय जो बता सकता हूं, वह यह है कि अब तक 24 लोगों की मौत हुई है."

टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बाढ़ के तेज बहाव के बीच एक व्यक्ति को हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया जा रहा था. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस बाढ़ को भयंकर और चौंकाने वाली घटना बताया है.

समर कैंप की लड़कियां लापता

टेक्सस के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि भीषण बारिश के दौरान गुआदालूपे नदी का जलस्तर 45 मिनट के भीतर 26 फीट (8 मीटर) बढ़ गया. उन्होंने कहा कि कैंप मिस्टिक से लगभग 23 लड़कियां लापता हैं. हालांकि उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, "इसका मतलब यह नहीं है कि वे खो गई हैं. वे किसी पेड़ पर हो सकती हैं, या उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा होगा."

कैंप के निदेशक ने बताया कि कैंप को भयंकर स्तर की बाढ़ का सामना करना पड़ा है. हालांकि, कैंप में मौजूद 750 बच्चों में से ज्यादातर सुरक्षित बताए गए हैं, लेकिन शुरुआत में बाढ़ के कारण सड़कें बंद होने की वजह से अधिकारियों के लिए उन तक पहुंचना मुश्किल हो गया था.

हालांकि, टेक्सस पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के कानून प्रवर्तन अधिकारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वे गाड़ियों के साथ कैंप मिस्टिक में प्रवेश कर चुके हैं और वहां मौजूद बच्चों और दूसरे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है.

फिलहाल, बचाव अभियान तेजी से जारी है और लापता बच्चों को खोजने की हर संभव कोशिश की जा रही है. शुक्रवार रात तक, आपातकालीन कर्मचारियों ने कुल 237 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है, जिनमें से 167 लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

E. Coli Infection: ई.कोलाई इन्फेक्शन क्या है? जानें लक्षण, कारण और बचाव के तरीके

\