Mumbai: मुंबई के बोरीवली इलाके में पांच मंजिला इमारत ढही

मुंबई के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को खाली पड़ी पांच मंजिला खस्ताहाल इमारत ढह गई. हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

(Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 19 अगस्त : मुंबई के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को खाली पड़ी पांच मंजिला खस्ताहाल इमारत ढह गई. हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. बीएमसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है.

उन्होंने कहा, "बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ढह गई. मुंबई दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे." यह भी पढ़ें : Bastar Road Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की मौत, एक घायल

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) के आर-सेंट्रल वार्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इमारत को खस्ताहाल घोषित कर खाली करा लिया गया था. उन्होंने कहा, "दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कहीं कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है."

Share Now

\