देश की खबरें | ओडिशा में डायरिया के प्रकोप से पिछले दो सप्ताह में पांच लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कंधमाल जिले के कुछ गांवों में डायरिया के प्रकोप से पिछले दो सप्ताह में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य बीमार हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फूलबनी (ओडिशा), दो अक्टूबर ओडिशा में कंधमाल जिले के कुछ गांवों में डायरिया के प्रकोप से पिछले दो सप्ताह में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य बीमार हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रकोप 18 सितंबर को कनीबाली गांव में फैला और कोटागढ़ ब्लॉक के सुदूर दुर्गापंग पंचायत के छह अन्य पड़ोसी गांवों में फैल गया।

सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने बताया कि ऐसा संदेह है कि गांव में भोज के बाद यह बीमारी फैली। उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य दलों को इलाके में भेज दिया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं।’’

बालीगुडा उप-विभागीय चिकित्सा अधिकारी श्रवण कुमार साहूकार ने बताया कि यह बीमारी डिडिली, साकडी, सिंधीबाली और कुछ अन्य गांवों में फैल गई है और अब तक पांच लोगों की जान ले चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि बीमार लोगों को कंधमाल के कोटागढ़ और बालीगुडा तथा पड़ोसी रायगढ़ जिले के मुनिगुडा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि तीन स्वास्थ्य दलों को तैनात किया गया है और इस बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या पांच बताई गई है लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि हाल के दिनों में इस बीमारी के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\