देश की खबरें | पलामू में पांच लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार

मेदिनीनगर, 20 अक्तूबर पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में विशेष पुलिस दल ने छापामारी कर बृहस्पतिवार को पांच लाख रुपये के इनामी माओवादियों के स्वयंभू सब जोनल कमांडर राम प्रसाद यादव उर्फ प्रसाद जी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाकर इस माओवादी कमांडर को गिरफ्तार किया गया।

यह माओवादी छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव का रहने वाला है। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि वह अपने गांव आया हुआ है।

नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती बिहार राज्य में सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। नक्सलियों के सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली है।

दूसरी ओर लातेहार, गढ़वा जिले के सीमावर्ती बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों को खदेड़ने के बाद एक बार फिर अभियान चलाया जा रहा है, जिससे घबराकर नक्सली सुरक्षित ठिकाने ढूंढ़ रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि राम प्रसाद यादव सुरक्षित ठिकाने ढूंढ़ते हुए छतरपुर इलाके में पहुंचा था और यहीं रह रहा था।

गिरफ्तार नक्सली रामप्रसाद के खिलाफ एक दर्जन से अधिक नक्सली मामले पलामू जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

पुलिस रामप्रसाद से पूछताछ कर रही है और उसकी निशानदेही पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिससे उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी की जा सके।

, संवाद, इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)