Bihar Road Accident: बिहार में कार-ऑटो रिक्शा की टक्कर में 5 लोगों की मौत, आठ अन्य घायल
बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को एक कार और एक ऑटो-रिक्शा के बीच टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.
बेगूसराय, 10 जुलाई : बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को एक कार और एक ऑटो-रिक्शा के बीच टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने एक बयान में कहा कि बेगूसराय शहर के एफसीआई थाना क्षेत्र में रतन चौक के पास आज सुबह कार और तिपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस हादसे में घायल हुए आठ लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें ऑटो-रिक्शा चालक भी शामिल है. स्थानीय लोगों के अनुसार, ऑटो-रिक्शा हाथीदह जंक्शन से आ रहा था और बेगूसराय शहर की ओर जा रहा था. यह भी पढ़ें : Unnao Bus Accident: उन्नाव में डबल डेकर बस की कंटेनर से हुई भीषड़ टक्कर, 18 की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को मृतक के परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. मृतकों की पहचान सिंटू कुमार (28), विक्की कुमार (21), नीतीश कुमार (24), अमनदीप कुमार (22) और रजनीश कुमार (25) के रूप में हुई है.