देश की खबरें | मुरथल के परांठे खाने के लिए लूटपाट करने के पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में मुरथल के मशहूर परांठे खाने के लिए कैब चालक से वाहन छीनने व लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार हैं जबकि दो नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो सितंबर हरियाणा में मुरथल के मशहूर परांठे खाने के लिए कैब चालक से वाहन छीनने व लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार हैं जबकि दो नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी है।

पुलिस ने बताया, ‘‘हालांकि शिमला और मुरथल जाने को लेकर हुए विवाद की वजह से अंतत: पांचों आरोपियों ने पश्चिम दिल्ली के पश्चिम विहार के रेस्तरां से खाना खरीदा और कार में ही खाया।’’

यह भी पढ़े | Martyr Subedar Rajesh Kumar: सूबेदार राजेश कुमार पाकिस्तान की सेना से लोहा लेते हुए शहीद , सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 50 लाख रुपए और परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान.

उन्होंने बताया कि तीनों बालिग आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय पंकज, 20 वर्षीय सागर और 19 वर्षीय अभिजीत के तौर पर की गई एवं तीनों नागलोई के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि तीनों को बहारी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सागर पहले भी दो वारदातों में शामिल था।

यह भी पढ़े | Aaditya Thackery: महाराष्ट्र सरकार केव मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, आरे के जंगल के 600 एकड़ जमीन पर IFA की धारा लागू करने का निर्णय, घोषित होगा फारेस्ट.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में खाना खाने के बाद उन्होंने निहाल विहार के निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा कर दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चोरी के मोबाइल फोन से ऐप के जरिये 30 अगस्त को कैब की बुकिंग की।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ आरोपी नागलोई में नजफगढ़ रोड पर कैब में सवार हुए। हालांकि, राजधानी पार्क पहुंचने पर उन्होंने कैब चालक की पिटाई शुरू कर दी और उसे अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने चालक के दो फोन और बटुआ भी छीन लिया और फिर वाहन से बाहर धक्का देकर कार लेकर भाग गए।’’

पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) ए कोअन ने बताया कि नागलोई थाने में लूटपाट का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सागर और पंकज की गिरफ्तारी की गई और दोनों ने जुर्म स्वीकार करने के साथ अन्य तीन आरोपियों के नामों को भी खुलासा किया।

पुलिस ने दावा किया कि निहाल विहार के निर्धारित स्थान से लूटी गई कार बरामद कर ली गई है। चोरी किए गए अन्य समान भी बरामद कर लिये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\