खेल की खबरें | त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स ग्लोबल चेस लीग फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स शनिवार को यहां पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की अगुआई वाली गैंजेस ग्रैंडमास्टर पर 11-6 की जीत से ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) के शुरुआती चरण के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।
दुबई, एक जुलाई त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स शनिवार को यहां पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की अगुआई वाली गैंजेस ग्रैंडमास्टर पर 11-6 की जीत से ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) के शुरुआती चरण के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।
दिन के एक अन्य मैच में चिंगारी गल्फ टाइटन्स ने एसजी एल्पाइन वारियर्सको 8-7 से शिकस्त दी।
त्रिवेणी का जीत की दौड़ में बने रहने के लिए एक जीत की दरकार थी जबकि गैंजेस ग्रैंडमास्टर के लिए एक ड्रा भी काफी होता।
पहले गेम में लेवोन अरोनियन और आनंद ने ड्रा खेला।
सारा खादेम ने त्रिवेणी के लिए बड़ी जीत दर्ज की जब उन्होंने बेला खोटेनाश्विली को हराया।
वेई यि ने लेनियर डोमिंगुएज को हराया जबकि काटेरिना लागनो ने होऊ यिफान से ड्रा खेला।
यु यांग्यी के रैपर्ट से हारने के बावजूद त्रिवेणी टीम 8-5 से बढ़त बनाये थी।
फिर एसीपेंको को जोनास बियेरे से हार गये जिससे त्रिवेणी ने 11-6 से जीत हासिल की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)