देश की खबरें | रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री भारत दौरे पर, महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक में लेंगे हिस्सा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव भारत में अपनी 'कार्य यात्रा' के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ संयुक्त रूप से यहां 12 नवंबर को ‘रूस-भारत अंतर सरकारी आयोग’ के एक अहम सत्र में हिस्सा लेंगे जो व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर केंद्रित होगा।
नयी दिल्ली, 10 नवंबर रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव भारत में अपनी 'कार्य यात्रा' के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ संयुक्त रूप से यहां 12 नवंबर को ‘रूस-भारत अंतर सरकारी आयोग’ के एक अहम सत्र में हिस्सा लेंगे जो व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर केंद्रित होगा।
रूसी दूतावास ने रविवार को एक बयान में कहा कि रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव अपनी यात्रा के तहत 11 नवंबर को मुंबई में रूसी-भारतीय व्यापार मंच के पूर्ण सत्र में भाग लेंगे।
बयान में कहा गया कि मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों देशों के उद्यमियों के बीच सहयोग और संबंधों को बढ़ाना है।
इसका आयोजन भारत के साथ सहयोग के लिए 'बिजनेस काउंसिल फॉर कॉर्पोरेशन विद इंडिया' और 'फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई)' द्वारा किया जा रहा है।
बयान में कहा गया कि 12 नवंबर को नयी दिल्ली में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री मंटुरोव विदेश मंत्री जयशंकर के साथ संयुक्त रूप से व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर केंद्रित 'भारत-रूस अंतरसरकारी आयोग' के 25वें सत्र में हिस्सा लेंगे।
दूतावास ने एक बयान में कहा कि अपनी भारत यात्रा के दौरान उप प्रधानमंत्री के कई द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने की योजना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)