देश की खबरें | मणिपुर में दो समुदायों के सदस्यों के बीच गोलीबारी, अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर के जातीय हिंसा प्रभावित इम्फाल पश्चिम जिले में दो समुदायों के ग्राम स्वयंसेवकों के बीच सोमवार शाम गोलीबारी हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इम्फाल, 23 अप्रैल मणिपुर के जातीय हिंसा प्रभावित इम्फाल पश्चिम जिले में दो समुदायों के ग्राम स्वयंसेवकों के बीच सोमवार शाम गोलीबारी हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन दोनों ओर से आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने बताया कि अवांग सेकमई और पड़ोसी लुवांगसंगोल गांवों से भारी गोलीबारी होने की सूचना है। यह घटना उस वक्त हुई जब एक समुदाय के सदस्य कांगपोकपी जिले के ऊंचाई वाले स्थानों से नीचे उतरे और प्रतिद्वंद्वी समूह पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके चलते जवाबी गोलीबारी की गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दहशत में आये ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर चले गए और स्थानीय सामुदायिक भवनों में शरण ली।
उन्होंने कहा कि रूक-रूक कर गोलीबारी जारी रहने की सूचना है। स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है।
मणिपुर में, पिछले साल मई से मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)