देश की खबरें | गाजीपुर लैंडफिल में आग: दिल्ली विधानसभा समिति ने ईडीएमसी आयुक्त को किया तलब
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) आयुक्त को गाजीपुर ‘लैंडफिल’ में आग लगने के संबंध में विधानसभा की पर्यावरण समिति के समक्ष तलब किया गया है।
नयी दिल्ली, 26 नवम्बर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) आयुक्त को गाजीपुर ‘लैंडफिल’ में आग लगने के संबंध में विधानसभा की पर्यावरण समिति के समक्ष तलब किया गया है।
आप विधायक और दिल्ली विधानसभा पर्यावरण समिति की अध्यक्ष आतिशी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि समिति की शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें ईडीएमसी आयुक्त को पेश होने को कहा गया है। इस बैठक के बाद समिति लैंडफिल स्थल का दौरा भी करेगी।
‘लैंडफिल’ एक ऐसे क्षेत्र को कहा जाता है, जहां बड़ी मात्रा में अपशिष्ट पदार्थों को डाला जाता है।
गाजीपुर लैंडफिल में बुधवार को आग लगने के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक और प्रदूषण स्तर बढ़ गया था और समूची पूर्वी दिल्ली धुएं से भर गई थी।
यह भी पढ़े | कोरोना के मध्य प्रदेश में 1668 नए केस, 12 की मौत: 26 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
आतिशी ने कहा, ‘‘ईडीएमसी के खराब अपशिष्ट प्रबंधन के पीछे का कारण जानने और यह पता लगाने के लिए बैठक बुलाई गई है कि लैंडफिल स्थल में अब भी कूड़ा क्यों फेंका जा रहा है और स्थल में लगी आग के लिए कौन जिम्मेदार है। आग लगने के लिए जिम्मेदार प्राधिकारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं के कारण अक्टूबर और नवंबर में दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ गया, जिसके कारण शहर के लोगों का दम घुटने लगा है। पिछले पांच-छह दिनों में, खासकर पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आने के बाद से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि इस आग के कारण वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है।
आतिशी ने कहा, ‘‘अब सवाल यह उठता है कि लैंडफिल स्थल में इतनी बड़ी आग कैसे लगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)