मुंबई, 27 नवंबर दक्षिण मुंबई में बुधवार दोपहर में 15-मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लग गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर करीब 1.10 बजे डोंगरी इलाके में अंसारी हाइट्स इमारत की 14वीं मंजिल पर लगी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि निशान पाड़ा रोड पर स्थित घटनास्थल पर कम से कम चार दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन भेजे गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इससे पहले सुबह के समय अंधेरी पश्चिम में एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी।
अधिकारियों ने बताया कि आग की उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और उसे सुबह करीब 9 बजे तक बुझा दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)