देश की खबरें | मिटकरी की कार पर हमले व मनसे कार्यकर्ता की मौत को लेकर राज ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाये: राकांपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बृहस्पतिवार को मांग की कि महाराष्ट्र के अकोला में उनके विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमोल मिटकरी की कार पर हाल में हुए हमले के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
मुंबई/अकोला, एक अगस्त अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बृहस्पतिवार को मांग की कि महाराष्ट्र के अकोला में उनके विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमोल मिटकरी की कार पर हाल में हुए हमले के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
राकांपा प्रवक्ता उमेश पाटिल ने यह भी मांग की कि ठाकरे को अपनी पार्टी (मनसे) के कार्यकर्ता की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जिसकी मंगलवार को एमएलसी के वाहन पर हमला करने के कुछ घंटों बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
पाटिल ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने हथियारों के साथ मिटकरी पर हमला करने की कोशिश की और जब ऐसा करना संभव नहीं हुआ तो उन्होंने उनकी कार में तोड़फोड़ की।
उन्होंने आरोप लगाया, “हमलावरों में से एक जय मालोकर की कुछ ही देर बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस मौत के लिए राज ठाकरे जिम्मेदार हैं।” साथ ही उन्होंने मिटकरी की कार पर हमले के लिए मनसे प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मिटकरी की कार पर हमले के संबंध में बृहस्पतिवार को मनसे के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राकांपा विधान परिषद सदस्य ने यहां जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और उन्हें बचा रही है।
मनसे कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अकोला में मिटकरी की कार में तोड़फोड़ की थी। मिटकरी ने पुणे में हाल में जलभराव को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे की आलोचना की थी।
पुलिस ने बाद में अकोला जिला महिला शाखा की अध्यक्ष समेत मनसे के 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर कानूनी रूप से एकत्र होना, चोट पहुंचाना, भीड़ जुटाने और आगजनी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की।
राज ठाकरे ने गत सप्ताह बारिश के बीच एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पुणे में आई बाढ़ को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आलोचना की थी।
अजित पवार पुणे जिले के बारामती से विधायक हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘तोड़फोड़ मामले में मनसे के 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। उनमें से तीन को पहले गिरफ्तार किया गया था और एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। चार अन्य को आज हिरासत में लिया गया है।’’
मिटकरी ने अपनी बेटी और भाई के साथ पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अकोलो के एसपी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने कहा, ‘‘कार में तोड़फोड़ की घटना के बाद लोगों के बीच डर का माहौल है। स्थानीय अपराध शाखा के कर्मियों के सहयोग के कारण कुछ आरोपी खुले में घूम सकते हैं। लेकिन मैं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने के लिए गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करूंगा। पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)