देश की खबरें | उन्नाव में कथित पिटाई के कारण किशोर की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दर्ज की गई है, जिसमे सिपाही विजय चौधरी, सिपाही सीमावत व होमगार्ड को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार किशोर फैसल के परिजनों का आरोप है प्रभारी निरीक्षक के सामने उसे पीट पीट कर मर डाला गया।

देश की खबरें | उन्नाव में कथित पिटाई के कारण किशोर की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने शनिवार को बताया कि एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दर्ज की गई है, जिसमे सिपाही विजय चौधरी, सिपाही सीमावत व होमगार्ड को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार किशोर फैसल के परिजनों का आरोप है प्रभारी निरीक्षक के सामने उसे पीट पीट कर मर डाला गया।

पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और एक होमगार्ड की सेवा समाप्त कर दी गई है।

घटना शुक्रवार शाम उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला भटपुरी इलाके में हुई जहां 17 वर्षीय किशोर फैसल घर के बाहर सब्जी बेच रहा था।

आरोप के अनुसार कस्बा चौकी पुलिस के सिपाही ने किशोर को पकड़ लिया और कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन का आरोप लगाकर उसे डंडे से पीटते हुए थाने ले गया, जहां किशोर की मौत हो गई। पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, मुआवजा व पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर लखनऊ रोड क्रॉसिंग पर जाम लगा दिया।

पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि फैसल की मृत्यु के मामले में आरोपी आरक्षी विजय चौधरी और सीमावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था तथा होमगार्ड सत्यप्रकाश को सेवा से अवमुक्त कर दिया गया है।

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार रात मार्ग अवरुद्ध कर दिया था जो देर रात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने पर खुल पाया ।

अधिकारियों ने किशोर के परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें शहरी आवास योजना के अंतर्गत को एक आवास दिलाया जाएगा। मृतक किशोर के घर के किसी एक व्यक्ति को जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षित करवा कर नौकरी दिलाने में मदद की जाएगी।

बांगरमऊ में सब्जी विक्रेता किशोर की पुलिस पिटाई से मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर उन्नाव के पुलिस प्रवक्ता व सोशल मीडिया सेल प्रभारी उप निरीक्षक जुल्फिकार अली ने बताया म्रत्यु का कारण सिर में चोट है। किन कारणों से किशोर के सिर में चोट आई है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है।

सं ज़फ़र आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण में मॉर्निंग वॉक करना कितना सुरक्षित? जानें सुबह नहीं तो किस वक्त करें सैर

ZIM vs AFG, 3rd ODI 2024 Key Players To Watch: अफगानिस्तान को हराकर सीरीज बराबरी करना चाहेगी ज़िम्बाब्वे, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\