देश की खबरें | एआई से तैयार मोदी और शाह के वीडियो ‘एक्स’ पोस्ट करने के लिए आप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘एआई-जनरेटेड’ फोटो और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पार्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 14 जनवरी दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘एआई-जनरेटेड’ फोटो और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पार्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, उन्हें आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के बारे में शिकायत मिली थी।
आप ने कथित वीडियो 10 जनवरी और 13 जनवरी को पोस्ट किए थे।
एक अधिकारी ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) की डीपफेक तकनीक से बनाए गए वीडियो में से एक में 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्म का एक दृश्य दिखाया गया है, जिसमें खलनायकों के चेहरे भाजपा नेताओं के चेहरे से बदल दिए गए हैं और ऑडियो को दिल्ली चुनाव पर बातचीत में बदल दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत का विश्लेषण करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)