वित्त मंत्री की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ कल बैठक, कर्ज स्थिति का लेंगी जायजा
जमात

नयी दिल्ली, 21 मई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ कर्ज वितरण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिसे समीक्षा बैठक करेंगी। यह बैठक कोविड-19 के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को राहत देने और उसे फिर से पटरी पर लाने के प्रयासों का हिस्सा है।

बैठक पहले 11 मई को होने वाली थी, लेकिन आर्थिक पैकेज की घोषणाओं के कारण इसे टाल दिया गया।

वित्त मंत्री ने पिछले सप्ताह पांच किस्तों में 21 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है जिसमें कई योजनायें बैंकों के जरिये ही आगे बढ़ेंगी। इस लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत घोषित योजनाओं में से कई को बुधवार को मंजूरी दे दी।

वीडियो-कांफ्रेन्सिंग के जरिये होने वाली इस बैठक में कर्जदारों को ब्याज दर में कटौती का लाभ देने और कर्ज लौटाने के लिये दी गयी मोहलत की स्थिति का भी जायजा लिया जाएगा।

आरबीआई ने 27 मार्च को प्रमुख नीतिगत दर में 0.75 प्रतिशत की बड़ी कटौती की थी और उन कर्जदारों को राहत देने के लिये ऋण लौटाने को लेकर तीन महीने की मोहलत दी थी जिनकी आय ‘लॉकडाउन’ (बंद) के कारण प्रभावित हुई।

शुक्रवार को होने वाली बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)