एफआईए प्रमुख ने कहा, वायरस के कारण गंवा सकते हैं टीमें

टोड ने एएफपी से कहा, ‘‘कई रेस रद्द या स्थगित कर दी गयी है। हमें कैलेंडर पर पुनर्विचार करना होगा और जब सब कुछ पहले की तरह बहाल हो जाएगा तो खुद से पूछना होगा। मोटर रेसिंग काफी महंगा खेल है। ’’

वायरस के कारण फार्मूला वन की नौ रेस रद्द या स्थगित कर दी गयी हैं।

टोड ने एएफपी से कहा, ‘‘कई रेस रद्द या स्थगित कर दी गयी है। हमें कैलेंडर पर पुनर्विचार करना होगा और जब सब कुछ पहले की तरह बहाल हो जाएगा तो खुद से पूछना होगा। मोटर रेसिंग काफी महंगा खेल है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है लेकिन महामारी ने लागत को सहन करना मुश्किल बना दिया है। टीमें और कन्स्ट्रक्टर खोने का जोखिम है। आपको जिम्मेदार होना होगा तथा अधिक स्वीकार्य समाधान लागू करने होंगे। ’’

एएफपी

पंत आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\