देश की खबरें | मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने का काम शांतिपूर्ण ढंग से जारी: बीएसएफ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को कहा कि मालदा जिले में भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर बाड़ लगाने का काम शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है।

पेट्रोपोल (पश्चिम बंगाल), सात जनवरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को कहा कि मालदा जिले में भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर बाड़ लगाने का काम शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने इस मामले पर आपत्ति जताई है।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ अधिकारियों द्वारा बीजीबी को जवाब दे दिया गया है।

पांडे ने उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में संवाददाताओं से कहा, "सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।"

पांडे ने बांग्लादेशी मीडिया में आई उन खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया, जिनमें दावा किया गया है कि बीजीबी ने जेनाइदाह के मोहेसपुर उपजिले में कोडाला नदी के किनारे स्थित पांच किलोमीटर के सीमावर्ती क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राणाघाट के सामने स्थित है।

पांडे ने कहा, "वहां यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।"

उन्होंने कहा, "वहां यथास्थिति पहले जैसी ही है और पूरी तरह शांति है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\