जरुरी जानकारी | फरवरी में भी वाहनों की घरेलू बिक्री पर पड़ा असर, पर टाटा मोटर्स और महिंद्रा का प्रदर्शन बेहतर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अग्रणी वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै, टोयोटा और होंडा की थोक बिक्री में फरवरी में गिरावट दर्ज की गई। सेमीकंडक्टर की किल्लत बनी रहने से वाहनों की बिक्री पर असर देखा गया है।

नयी दिल्ली, एक मार्च अग्रणी वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै, टोयोटा और होंडा की थोक बिक्री में फरवरी में गिरावट दर्ज की गई। सेमीकंडक्टर की किल्लत बनी रहने से वाहनों की बिक्री पर असर देखा गया है।

हालांकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा और एमजी मोटर ने एक साल पहले की तुलना में फरवरी 2022 में वाहनों की थोक बिक्री में वृद्धि दर्ज की।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने फरवरी के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 8.46 प्रतिशत गिरकर 1,40,035 इकाई रही जबकि फरवरी 2021 में यह 1,52,983 इकाई रही थी।

एमएसआई ने एक बयान में कहा, "इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की किल्लत ने मुख्य तौर पर घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों के उत्पादन पर हल्का असर डाला। हालांकि कंपनी ने इस असर को कम करने के लिए हरसंभ कदम उठाए हैं।"

इसी तरह देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने फरवरी में 44,050 इकाइयों की थोक बिक्री के साथ 14.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत से निपटने के लिए वह सभी वैकल्पिक तरीके अपना रही है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री फरवरी में 38 प्रतिशत गिरकर 8,745 इकाई पर आ गई।

इसी तरह होंडा कार्स की घरेलू बिक्री फरवरी 2022 में 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,187 इकाई रह गई।

होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युइची मुराता ने कहा, "हमें भविष्य में हालात सुधरने की उम्मीद है ताकि हम बाजार की मांग को अधिक असरदार ढंग से पूरा कर सकें।"

इसके उलट, टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 47 प्रतिशत की जोरदार उछाल दर्ज करते हुए 39,981 वाहनों की बिक्री की। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 27,225 इकाई बेचे थे।

इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 80 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि के साथ 27,663 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने फरवरी 2021 में 15,391 इकाइयों की बिक्री की थी।

स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए भी फरवरी का महीना थोक बिक्री के लिहाज से अच्छा साबित हुआ। मझोले आकार की एसयूवी कुशाक की सफलता के दम पर कंपनी ने पिछले महीने 4,503 वाहनों की बिक्री के साथ पांच गुना वृद्धि दर्ज की।

इसी तरह एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि फरवरी में उसकी खुदरा बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 4,528 इकाई हो गई।

निसान इंडिया ने भी घरेलू बाजार में पिछले महीने 2,456 वाहनों की बिक्री की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\