मिट्टी को बंजर होने से बचाने के लिए जैविक खाद का प्रयोग करें किसान: शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को किसानों से मिट्टी को बंजर होने से बचाने और मानव स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए जैविक खाद का उपयोग करने का आग्रह किया है.

Credit - Twitter -X

पणजी, 31 अगस्त : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को किसानों से मिट्टी को बंजर होने से बचाने और मानव स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए जैविक खाद का उपयोग करने का आग्रह किया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गोवा के किसानों और ‘स्वयंपूर्ण मित्रों’ (सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए नियुक्त कर्मी) के साथ ‘डिजिटल’ संवाद कर रहे थे. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा से संवाद में शामिल हुए. यह संवाद तटीय राज्य की पंचायतों, नगर पालिकाओं और क्षेत्रीय कृषि कार्यालयों में प्रसारित किया गया.

चौहान ने कहा, ‘‘धीरे-धीरे हमें जैविक खेती की ओर बढ़ना होगा. रासायनिक खादों का उपयोग मिट्टी को प्रभावित कर रहा है. अगर रासायनिक खादों और कीटनाशकों का निरंतर उपयोग होता रहा तो मिट्टी बंजर हो जाएगी. यह मानव स्वास्थ्य के लिए भी बुरा है.’’ उन्होंने विभिन्न ‘सब्सिडी’ देकर जैविक खेती पर जोर देने के लिए राज्य सरकार की सराहना की. चौहान ने कहा कि ‘स्वयंपूर्ण गोवा’ (आत्मनिर्भर) पहल इस बात का उदाहरण है कि सरकार किस प्रकार उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर सकती है और अधिकारियों को अधिकतम संभावनाओं का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए. यह भी पढ़ें : मिट्टी को बंजर होने से बचाने के लिए जैविक खाद का प्रयोग करें किसान: चौहान

चौहान ने कहा कि जब वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वयंपूर्ण गोवा’ कदम के बारे में बात की थी और राज्यों से इसे अपनाने का आग्रह किया था. चौहान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ वर्तमान के बारे में नहीं सोचते बल्कि देश के लिए एक दृष्टिकोण रखते हैं. उन्होंने सभी को 2047 तक विकसित भारत के लिए काम करने का लक्ष्य दिया है. प्रधानमंत्री ने हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में विकसित भारत का ‘रोडमैप’ पेश किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसानों के लिए ‘रोडमैप’ स्पष्ट है. हमें किसानों की आय दोगुनी करनी है, जो उत्पादन बढ़ाकर ही संभव है.’’

Share Now

\