देश की खबरें | बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिये मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने पंजाब में किया प्रदर्शन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में किसानों ने हाल में आई बाढ़ के दौरान फसलों को हुए नुकसान के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को कई जगहों पर धरना दिया।

अमृतसर/होशियारपुर, 22 सितंबर पंजाब में किसानों ने हाल में आई बाढ़ के दौरान फसलों को हुए नुकसान के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को कई जगहों पर धरना दिया।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान अमृतसर में एकत्र हुए और उचित मुआवजे की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए उपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

मोर्चा के प्रवक्ता बलकार सिंह दुधाला ने एक बयान में कहा कि विभिन्न संगठन इसके बैनर तले एकत्र हुए और मांग की कि पंजाब और केंद्र सरकार बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 1.68 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा प्रदान करे।

किसानों ने खेतों में बाढ़ का पानी घुसने से ऊपर उठी मिट्टी को समतल करने के लिए भी मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि वे बाढ़ के दौरान मारे गए प्रत्येक जानवर के लिए एक लाख रुपये का अतिरिक्त मुआवजा चाहते हैं।

किसानों ने कहा कि जुलाई और अगस्त में आई बाढ़ से फसलों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ।

विरोध स्थलों से हटने से पहले, किसानों ने संबंधित उपायुक्तों को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

होशियारपुर में कई किसान संगठनों ने राज्य और केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर जिला प्रशासनिक परिसर के सामने तीन घंटे से अधिक समय तक धरना दिया।

उनका नेतृत्व किसान कमेटी दोआबा पंजाब के महासचिव हरबंस सिंह संघा ने किया।

सभा को संबोधित करने वाले सभी वक्ताओं ने किसानों की मांगों को ‘अनसुना करने’ के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन तेज करने की भी चेतावनी दी।

लुधियाना में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों किसान एकत्र हुए और उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गये ।

उन्होंने बाढ़ से हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए विशेष पैकेज की मांग की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\