देश की खबरें | आंदोलन कर रहे किसान शांतिपूर्ण आंदोलन करे : रामपाल जाट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. किसान नेताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहजंहापुर में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
जयपुर, 31 दिसम्बर किसान नेताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहजंहापुर में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
आंदोलन कर रहे कुछ किसानों ने बृहस्पतिवार को राजस्थान सीमा से हरियाणा सीमा में कथित तौर पर जबर्दस्ती घुसने का प्रयास किया था जिसके बाद किसान नेताओं ने आंदोलनकारी किसानों से शांतिपूर्ण आंदोलन करने की अपील की है।
किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा, ‘‘आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है लेकिन कुछ किसानों ने हरियाणा में जबर्दस्ती घुसने का प्रयास किया, उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।’’
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी कहा कि यह कार्यवाही कुछ अतिउत्साही युवाओं की है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
जाट ने कहा, ‘‘हम शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं और हमारे सदस्यों को हिंसा नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं। हमने कुछ हमारे साथियों को हरियाणा सीमा में घुसे सदस्यों से बातचीत और उन्हें संतुष्ट करने के लिये भेजा है।’’
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आंदोलन में किसान शांतिपूर्ण तरीके से भाग ले रहे हैं और धरना दे रहे हैं लेकिन कुछ अति उत्साही युवाओं ने हरियाणा सीमा में घुसने का प्रयास किया और पुलिस की कार्यवाही का सामना करना पडा।
उल्लेखनीय है कि बेनीवाल ने किसानों के मुद्दे पर राजग से अपने आप को अलग कर लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली कूच’ करना महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि हम चाहते हैं मामले का समाधान सरकार के साथ बातचीत के जरिये निकले।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)