देश की खबरें | महाराष्ट्र में मारे गए सरपंच के परिजनों ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के बीड जिले सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में मंगलवार को पीड़ित के परिजनों ने यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और मामले में न्याय की मांग की।
मुंबई, सात जनवरी महाराष्ट्र के बीड जिले सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में मंगलवार को पीड़ित के परिजनों ने यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और मामले में न्याय की मांग की।
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले के आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस दौरान परिजन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बीड के केज तालुका के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को 9 दिसंबर को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और उन्हें प्रताड़ित कर मार डाला गया।
उनके भाई धनंजय और बेटी वैभवी ने शाम को यहां मुख्यमंत्री फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात की।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए धनंजय देशमुख ने कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री को आरोपियों के खिलाफ दर्ज पिछली प्राथमिकी के बारे में बताया और न्याय की मांग की। हमने मुख्यमंत्री से मामले में संदिग्धों के सभी कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच करने का भी अनुरोध किया है। पिछले साल 28 मई से अब तक उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।’’
यह पूछे जाने पर किया क्या फडणवीस ने उन्हें कोई आश्वासन दिया, उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया कि इस मामले में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम अगले दो दिनों में जांच की प्रगति के बारे में भी बताया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)