देश की खबरें | आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के परिजन बंगाल विधानसभा पहुंचे, नेता प्रतिपक्ष से मिलकर न्याय की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आरजी कर अस्पताल की उस प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के माता-पिता मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे, जिसकी कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात कर अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

कोलकाता, 26 नवंबर आरजी कर अस्पताल की उस प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के माता-पिता मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे, जिसकी कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात कर अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

मुलाकात के बाद अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आरजी कर दुष्कर्म-हत्या मामले में मृतका के लिए न्याय की मांग को लेकर 10 दिसंबर को कोलकाता में राज भवन के बाहर धरना देगी।

उन्होंने कहा, “हमें राजनीतिक हितों को एक तरफ रखना चाहिए और घटना की सच्चाई सामने लाने की मांग करनी चाहिए। हम अपराध में शामिल लोगों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं।”

प्रशिक्षु डॉक्टर के माता-पिता ने अधिकारी को बताया कि अगस्त में अस्पताल के सेमिनार हॉल में उनकी बेटी का शव मिलने के बाद वे कितनी तकलीफ से गुजर रहे हैं। इस दौरान उनकी आंखें नम थीं।

विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मृतका की मां ने कहा, “मेरी बेटी के साथ क्या हुआ? उसने ऐसा क्या गलत किया था कि वह जिस जगह पर रहना पसंद करती थी, वहां उसे इतनी क्रूरता का सामना करना पड़ा? हमें न्याय के अलावा कुछ नहीं चाहिए।”

अधिकारी से मिलने के बाद मृतका के माता-पिता ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नवसाद सिद्दीकी से भी मुलाकात की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\