Pak vs NZ 2nd ODI 2023 Result: फखर ज़मान के 180 रन से पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर आसान जीत

पहले एकदिवसीय में 117 रन की पारी खेलने वाले फखर ने दूसरे एकदिवसीय में 144 गेंद में 180 रन बनाए जिससे पाकिस्तान की टीम इस प्रारूप में अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही. न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल (119 गेंद में 129 रन, आठ चौके, तीन छक्के) के लगातार दूसरे शतक और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से पांच विकेट पर 336 रन बनाए थे. यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने इसके जवाब में फखर की शानदार पारी की बदौलत 48.2 ओवर में ही तीन विकेट पर 337 रन बनाकर आसान जीत हासिल की और पांच मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली.

न्यूजीलैंड ने अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद फखर को दो जीवनदान दिए जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और छह छक्के मारे.

फखर ने इसके अलावा कप्तान बाबर आजम (65) के साथ 135 और रिजवान (नाबाद 54) के साथ 119 रन की अटूट साझेदारी की. फखर ने न्यूजीलैंड के स्पिनरों ईश सोढ़ी (79 रन पर एक विकेट) और रचिन रविंद्र (बिना विकेट के 75 रन) को निशाना बनाया. इन दोनों स्पिनरों ने 20 ओवर में 154 रन लुटाए.

इससे पहले मिशेल ने लैथम (85 गेंद में 98 रन, आठ चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज चाड बोवेस ने भी 51 रन का योगदान दिया. मिशेल और लैथम की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम अंतिम 10 ओवर में 98 रन जोड़ने में सफल रही. पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 78 रन देकर चार विकेट चटकाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)