Raj Kundra Pornography Case: चुनौतियों का सामना पहले भी किया, इस बार भी करूंगी: शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अश्लील फिल्मों के मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद मौजूदा समय को चुनौतियों से भरा बताते हुए कहा कि वह पहले भी अपनी जिंदगी में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर चुकी हैं और उन्हें विश्वास है कि वह इससे भी निपट लेंगी.

शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 23 जुलाई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अश्लील फिल्मों के मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद मौजूदा समय को चुनौतियों से भरा बताते हुए कहा कि वह पहले भी अपनी जिंदगी में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर चुकी हैं और उन्हें विश्वास है कि वह इससे भी निपट लेंगी. अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कथित तौर पर कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने के मामले में कुंद्रा (45) को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार रात गिरफ्तार किया था. मंगलवार को कुंद्रा को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

शिल्पा ने बृहस्पतिवार देर रात सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर अमेरिकी लेखक जेम्स थर्बर की किताब का एक उद्धरण साझा किया जिसमें लिखा है, "क्रोध में पीछे मुड़कर न देखें, और न ही भयभीत होकर आगे बढ़ें, जागरूक होकर आगे जरूर बढ़ें." अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं एक गहरी सांस लेती हूं, यह जानते हुए कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैं जीवित हूं. मैं इससे पहले भी चुनौतियों का सामना कर चुकी हूं और भविष्य में भी चुनौतियों से निपट लूंगी. मुझे मेरी जिंदगी जीने से कोई चीज भ्रमित नहीं कर सकती." यह भी पढ़ें : Raj Kundra पर आरोप लगाने वाली सागरिका शोना सुमन का दावा- मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

पुलिस के मुताबिक तीन महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें "अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया." पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्तियों ने संघर्ष कर रहीं मॉडल, अभिनेताओं और अन्य लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें ऐसी में काम करने के लिए बाध्य किया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Mumbai Local Train Update: नए साल पर मुंबईकरों को CR का बड़ा तोहफा, 26 जनवरी से हार्बर लाइन पर फिर दौड़ेंगी AC लोकल ट्रेनें, चेक टाइम

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\