नयी दिल्ली, तीन जून जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी एक नयी इकाई जादू होल्डिंग्स के माध्यम से खरीद रही है। फेसबुक ने पिछले महीने ही जियो प्लेटफॉर्म्स में इस निवेश की घोषणा की थी।
फेसबुक ने अप्रैल में कहा था कि वह 5.7 अरब डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश से जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।
फेसबुक के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जादू होल्डिंग्स (सीमित उत्तरदायित्व कंपनी-एलएलसी) ने इस संबंध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को दस्तावेज सौंपे दिए हैं।
जादू होल्डिंग्स का गठन अमेरिका में मार्च 2020 में किया गया है। यह भारत या दुनिया के किसी अन्य देश में कोई कारोबार नहीं करती है। इसका मकसद जियो प्लेटफॉर्म्स में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदना है।
यह भी पढ़े | जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांग करने के बाद ट्रोल हुई करीना कपूर खान, अब एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब.
इसी के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स, व्हाट्सएप इंक और रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने एक अलग साझेदारी की है।
रिलायंस रिटेल ने ‘जियोमार्ट’ नाम से एक नया ई-मार्केटप्लेस शुरू किया है। यह ग्राहकों को छोटी दुकानों और किराना दुकानों से जोड़ता है। इसे बाद में व्हाट्सएप के साथ जोड़ने की योजना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)