विशेषज्ञ ने कहा- कोरोना वायरस से ब्रिटेन में मृत्युदर के अधिक होने की संभावना
ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस वायरस से अस्पतालों में 13,729 लोगों की मौत हुई है। इनमें वायरस संबंधित सैकड़ों या संभवत: हजारों मौतें शामिल नहीं हैं जो नर्सिंग होम या अन्य स्थानों पर हुई हैं।
लंदन कॉलेज विश्वविद्यालय से सबद्ध इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के निदेशक एंथोनी कोस्टेलो ने बताया कि ब्रिटेन में महामारी का पहला चरण पूरा होने तक कुल मौतों की संख्या 40 हजार तक पहुंच सकती है।
ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस वायरस से अस्पतालों में 13,729 लोगों की मौत हुई है। इनमें वायरस संबंधित सैकड़ों या संभवत: हजारों मौतें शामिल नहीं हैं जो नर्सिंग होम या अन्य स्थानों पर हुई हैं।
सरकार की रणनीति के आलोचक कोस्टेलो ने कहा कि संक्रमण का पता लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में जांच नहीं हो रही है और प्रशासन उन लोगों का पता लगाकर पृथक करने में असफल रहा है जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं।
उन्होंने कहा कि व्यवस्थागत खामी की वजह से संभवत: यूरोप में सबसे अधिक मृत्युदर ब्रिटेन में होगी।
कोस्टेले ने ब्रिटिश सांसदों की समिति से कहा, ‘‘हम संक्रमण की और लहरों का सामना करने वाले हैं और ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एक व्यवस्था हो...जो समुदाय, वृद्धाश्रमों में त्वरित आधार पर जांच करें और सुनिश्चित करें कि जल्द नतीजें आए।
उन्होंने बताया कि अन्य यूरोपीय देशों के मुकाबले ब्रिटेन कोरोना वायरस संक्रमण की गति को कम करने के लिए कारोबार और दैनिक जीवन पर पांबदी लगाने में पीछे रहा।
हालांकि, ब्रिटने के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सरकार के फैसलों का समर्थन किया और कहा कि संक्रमित की जांच करना, पता लगाना रणनीति का हिस्सा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि हमने सही समय पर सही कदम उठाये।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)