जरुरी जानकारी | बिक्री मात्रा में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद: ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बिस्कुट, ब्रेड, केक जैसा खाने का सामान बनाने बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को आम चुनाव और मानसून के बाद बिक्री की मात्रा में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद है।

नयी दिल्ली, छह मई बिस्कुट, ब्रेड, केक जैसा खाने का सामान बनाने बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को आम चुनाव और मानसून के बाद बिक्री की मात्रा में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी ने महंगाई के स्थिर रहने और अच्छे मानसून की उम्मीद के साथ चालू वर्ष में ‘खपत’ में सुधार की उम्मीद जतायी है।

ब्रिटानिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने सोमवार को वित्तीय परिणाम के बाद ‘कॉन्फ्रेंस कॉल’ में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में मुद्रास्फीति के लगभग तीन प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इससे कारोबार में तेजी से वृद्धि हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

बेरी कहा, ‘‘पिछली तिमाही में मात्रा में वृद्धि, राजस्व वृद्धि से दोगुनी थी। इसलिए मुझे लगता है कि इस साल मात्रा में वृद्धि काफी अच्छी रहेगी।’’

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में कुछ महीने पिछले वित्त वर्ष के समान होंगे। इनको अगर छोड़ दिया जाए तो मात्रा में चालू वित्त वर्ष में दहाई अंक में वृद्धि होगी।

बेरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस साल मात्रा वृद्धि काफी अच्छी रहेगी। और मुझे लगता है कि चुनाव और मॉनसून के बाद, हम निश्चित रूप से मात्रा के लिहाज से दहाई अंक में वृद्धि हासिल करेंगे।’’

महंगाई के बारे में उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में यह स्थिर रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के बाद आने वाले दिनों में आपको मुद्रास्फीति दिखाई देने लगेगी। यह मेरा पूर्वानुमान है और अगर यह गलत साबित हुआ तो मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन ऐसा लगता है कि चुनाव के बाद, महंगाई दर चार प्रतिशत के आसपास रहेगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\