विदेश की खबरें | इमरान खान के खिलाफ सबूत सैन्य मुकदमे की ओर इशारा करते हैं: ख्वाजा आसिफ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सबूत पिछले साल नौ मई को हुई हिंसा से संबंधित मामलों में सैन्य मुकदमे की ओर इशारा करते हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया की एक खबर से मिली।
इस्लामाबाद, आठ सितंबर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सबूत पिछले साल नौ मई को हुई हिंसा से संबंधित मामलों में सैन्य मुकदमे की ओर इशारा करते हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया की एक खबर से मिली।
‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, शनिवार को एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि सैन्य सुनवाई पहले भी हुई है और भविष्य में भी होती रहेगी।
आसिफ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक (इमरान खान) के खिलाफ सबूत सैन्य मुकदमे की ओर इशारा करते हैं।’’
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब 71-वर्षीय खान ने सैन्य अदालतों में अपने संभावित मुकदमे को रोकने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में याचिका दायर की है।
हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय ने खान की याचिका पर आपत्ति जताते हुए कहा कि याचिका में न तो किसी विशिष्ट प्राथमिकी का उल्लेख है और न ही याचिका के साथ कोई दस्तावेज या आदेश संलग्न किया गया है तथा जब सैन्य मुकदमे का मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, तो उच्च न्यायालय में याचिका कैसे दायर की जा सकती है।
यह पहली बार नहीं है जब सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने ऐसी आशंका जताई है। पार्टी के कई नेताओं ने खान पर नौ मई, 2023 की हिंसा की साजिश रचने का आरोप लगाया है। आसिफ ने दो सितंबर को कहा था कि खान पर सैन्य मुकदमा "संभव" है।
पिछले वर्ष नौ मई को, कथित भ्रष्टाचार के मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से अर्धसैनिक रेंजर्स द्वारा पीटीआई संस्थापक खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे।
खान की पार्टी ने उनपर सैन्य मुकदमा चलाए जाने की संभावना से इनकार किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)