चंडीगढ़, 10 अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार से हर तबका नाखुश है क्योंकि उसने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस सरकार से हर तबका नाखुश है...ना सिर्फ चुनाव में किए गए वादे, बल्कि (भाजपा-जजपा के) न्यूनतम साझा कार्यक्रम भी सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा अब तक लागू नहीं किये गये हैं। ’’
‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम में हुड्डा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की शुरूआत करनाल से की गई है, जो मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का निर्वाचन क्षेत्र है।
कार्यक्रम के दौरान विपक्षी कांग्रेस के नेताओं ने जनसंवाद किया और लोगों की शिकायतें सुनीं।
हुड्डा ने कहा, ‘‘कांग्रेस विधायक दल ने यह फैसला किया है कि अब वह हर जिले और विधानसभा क्षेत्र में लोगों के पास जाएगा तथा लोगों से सीधा संवाद करेगा।’’
कार्यक्रम में पहुंचे किसान, व्यापारी, मजदूर और विभिन्न तबके के लोगों ने अपनी समस्याएं विपक्षी नेताओं के समक्ष रखीं।
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने उन्हें सुनने के बाद कहा कि आज राज्य का कोई भी तबका गठबंधन सरकार से खुश नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खुद देखा है कि राज्य की मंडियों ने धान की सुगमता से खरीद अब तक शुरू नहीं की है, जबकि सरकार बार-बार तारीख बदल रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोग सड़कों पर धान रखने को मजबूर हैं क्योंकि उनकी फसल ना तो बाजार से उठाई जा रही है ना ही किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य या भुगतान पा रहे हैं।’’
हुड्डा ने कहा, ‘‘आज हरियाणा 2.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। सरकारी भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवाओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है और पेपर लीक की कई घटनाएं हुई हैं। भर्ती घोटाला इस सरकार की पहचान बन गया है।’’
उन्होंने कहा कि अगला ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम जींद में होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)