देश की खबरें | विजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर बढ़ा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हार गई हो लेकिन पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है।

भोपाल, 23 नवंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हार गई हो लेकिन पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है।

विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​ने भाजपा के उम्मीदवार और मंत्री रामनिवास रावत को 7,364 मतों के अंतर से हराकर सत्तारूढ़ दल को तगड़़ा झटका दिया।

यादव ने कहा, “भले ही रावत को विजयपुर में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन वहां पार्टी के मत प्रतिशत बढ़ा है। मध्यप्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य के विकास की यात्रा को आगे बढ़ाती रहेगी। भविष्य में पार्टी विजयपुर में भी बड़ी जीत दर्ज करेगी।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव में विजयपुर सीट 18,000 मतों से अधिक के अंतर से जीती थी जबकि इस बार यह अंतर घटकर 7,000 रह गया।

यादव ने कहा कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है और इतिहास में भाजपा ने केवल एक बार ही इस सीट पर जीत हासिल की है।

भाजपा ने हालांकि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\