विदेश की खबरें | यूरोपीय संघ ने बेलारूस के विपक्ष को दिया मानवाधिकार पुरस्कार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड ससोली ने कहा, ‘‘मैं यह घोषणा करने में सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि बेलारूस में लोकतांत्रिक विपक्ष के स्त्री-पुरुष 2020 के सुखारोव पुरस्कार विजेता हैं।’’

यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड ससोली ने कहा, ‘‘मैं यह घोषणा करने में सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि बेलारूस में लोकतांत्रिक विपक्ष के स्त्री-पुरुष 2020 के सुखारोव पुरस्कार विजेता हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके (विपक्ष) पास कुछ है जिसे बर्बर शक्ति नहीं हरा सकती। अपनी लड़ाई जारी रखें। हम आपके साथ हैं।’’

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के आकड़ें 4.11 करोड़ तक पहुंचे, 2.22 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत.

यूरोपीय संघ (ईयू) के 27 सदस्य देश बेलारूस में चुनाव कदाचार और प्रदर्शनकारियों की ‘बर्बरतापूर्ण’ तरीके से धरपकड़ में शामिल अधिाकरियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए इस महीने सहमत हुए थे।

ईयू ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि लुकाशेंको विपक्ष से बात नहीं करते और विवादित चुनाव के बाद शुरू की गई दमनकारी कार्रवाई को नहीं रोकते तो संघ उपनपर प्रतिबंध लगाने को तैयार है।

यह भी पढ़े | COVID19 Cases Update in Spain: स्पेन में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 10 लाख के पार, एक दिन में 156 संकर्मितों की हुई मौत.

लुकाशेंको नौ अगस्त के चुनाव में 80 प्रतिशत मतों के साथ जीत के बाद छठी बार राष्ट्रपति बने हैं। विपक्ष का कहना है कि उन्होंने चुनाव में धांधली कर जीत दर्ज की है।

विपक्ष की नेता स्वेतलाना एलेक्जेंडर ने लुकाशेंको के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\