देश की खबरें | बिहार के सीतामढ़ी जिले में ईओयू ने बीडीओ के तीन ठिकानों पर छापेमारी की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की एक टीम ने मंगलवार को सीतामढ़ी जिले में बाजपट्टी के प्रखण्ड विकास अधिकारी संजीत कुमार के तीन ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की।
पटना, 01 फरवरी बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की एक टीम ने मंगलवार को सीतामढ़ी जिले में बाजपट्टी के प्रखण्ड विकास अधिकारी संजीत कुमार के तीन ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की।
ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बताया कि संजीत कुमार द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए आय के ज्ञात एवं वैध स्रोतों से काफी अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित किए जाने की सूचना पर उनके के विरूद्ध दर्ज मामले में मंगलवार को उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी ।
उन्होंने बताया कि पटना जिले के धनरूआ थानाक्षेत्र के ननौरी गांव के निवासी संजीत कुमार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रामीण विकास अधिकारी के पद पर चयनित हुए थे ।
खान ने बताया कि संजीत की पत्नी गृहिणी हैं तथा वेतन के अतिरिक्त इनकी आय का अन्य कोई ज्ञात श्रोत नहीं पाया गया है । खान के अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति के पूर्व इनके नाम पर पैतृक सम्पत्ति के अलावा कोई अचल सम्पत्ति नहीं थी एवं चल सम्पत्ति के रूप में एक कार इनके द्वारा घोषित किया गया था ।
उन्होंने बताया कि वह मधुबनी जिले के रहिका प्रखण्ड एवं बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखण्ड में पदस्थापित रहे हैं । खान ने बताया कि वेतन एवं अन्य ज्ञात श्रोतों से संजीत कुमार की कुल आय 84,00,000 रूपये होना और इनका कुल अनुमानित व्यय 37,80,847 रूपये पाया गया है ।
उन्होंने बताया कि संजीत कुमार द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए आय के ज्ञात एवं वैध स्रोतों से काफी अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित की गयी हैं ।
खान ने बताया कि संजीत कुमार ने सेवा अवधि में पत्नी आरती कुमारी के नाम से पटना जिला के गोपालपुर थाना अंतर्गत अब्दुल्लाचक बैरिया में तीन कट्ठा आवासीय भूखण्ड जिस पर एक भव्य तीन मंजिला मकान बनवाया है जिसका वास्तविक लागत 2.5 करोड़ रूपये के आस-पास बताया जा रहा है ।
खान ने बताया कि संजीत कुमार द्वारा अपनी पत्नी के नाम पटना जिला के धनरूआ थाना अंतर्गत बीर गांव में दो कट्ठा 15 धुर तथा दस कटठा कृषि भूखण्ड अर्जित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि संजीत कुमार द्वारा जीवन बीमा निगम के विभिन्न पॉलिसियों में काफी राशि का निवेश किया हुआ पाया गया है । खान ने बताया कि संजीत कुमार के तीन बैंक खाते एवं इनकी पत्नी के नाम से एक बैंक खाता संधारित पाया गया है ।
उन्होंने बताया कि आज छापेमारी के दौरान ननौरी स्थित संजीत के पैतृक आवास की तलाशी के क्रम में 315 बोर की 40 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इस संबंध में धनरूआ थाना में अलग से प्राथमिकी अंकित करने की कार्रवाई की जा रही है।
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)