खेल की खबरें | इंग्लैंड . पाकिस्तान तीसरे टेस्ट में बारिश ने डाला खलल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पूरे दिन में 56 ओवर ही फेंके जा सके ।पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) के स्कोर से 210 रन पीछे है और उसके आठ ही विकेट बाकी है । पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाये थे ।

पूरे दिन में 56 ओवर ही फेंके जा सके ।पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) के स्कोर से 210 रन पीछे है और उसके आठ ही विकेट बाकी है । पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाये थे ।

चौथे दिन के आखिर में कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम चार रन बनाकर खेल रहे थे ।

यह भी पढ़े | Usain Bolt Test Corona Positive: ओलंपिक खिलाड़ी उसैन बोल्ट अपने जन्मदिन की पार्टी के तीन दिन बाद पाए गए कोरोना पॉजिटिव.

इससे पहले शान मसूद को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 24वें ओवर में पगबाधा आउट करके पाकिस्तान का दूसरी पारी का पहला विकेट लिया । वहीं 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़े जेम्स एंडरसन ने आबिद अली (42) को पवेलियन भेजा । अब उनके 599 टेस्ट विकेट हो गए है। ।

सुबह बारिश के कारण लंच पहले लेना पड़ा । पहले सत्र में एंडरसन की गेंद पांचवें ओवर में शान के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास पहुंची लेकिन वह कैच लपकने में नाकाम रहे ।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: होटल के कमरे में बंद सुरेश रैना ने इस तरह से की एक्सरसाइज, देखें वीडियो.

इससे पहले तीसरे दिन भी रोरी बर्न्स और जाक क्राउले ने उनकी गेंद पर कैच छोड़े थे। पाकिस्तान की दोनों पारियों में अब तक एंडरसन की गेंदों पर चार बार कैच छूट चुके हैं ।

अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न(708) और अनिल कुंबले (619) उनसे अधिक विकेट ले चुके हैं लेकिन वे सभी स्पिनर हैं ।

मैच पाकिस्तान की जद से बाहर जा चुका है । अब वह ड्रा की ही उम्मीद कर सकता है और इसके लिये भी उसे मौसम की मेहरबानी की दरकार होगी ।

इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतकर श्रृंखला में आगे है । यह मैच ड्रा भी रहता है तो इंग्लैंड की 10 साल में पाकिस्तान पर टेस्ट श्रृंखला में यह पहली जीत होगी । उसने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 . 1 से हराया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\