खेल की खबरें | इंग्लैंड में मार्च के बाद पहली बार खेल प्रतियोगिताओं में दर्शकों को अनुमति

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दो स्टैंड के बीच एक पंक्ति को खाली छोड़ दिया गया और इस मैत्री मैच को देखने के लिये 1000 दर्शक मौजूद थे। इस दौरान परामर्श संकेत भी लगाये गये। परिवार के ग्रुप के बीच दो सीट का अंतर रखा गया।

दो स्टैंड के बीच एक पंक्ति को खाली छोड़ दिया गया और इस मैत्री मैच को देखने के लिये 1000 दर्शक मौजूद थे। इस दौरान परामर्श संकेत भी लगाये गये। परिवार के ग्रुप के बीच दो सीट का अंतर रखा गया।

दक्षिण लंदन में स्टेडियम में सीमित लोगों की संख्या को सीटें दी गयीं।

यह भी पढ़े | विराट कोहली ने कहा- क्वारंटीन में अनुष्का के लिए केक बनाना विशेष पल रहा.

सरे के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गॉउल्ड ने कहा कि क्लब की सीटों के लिये उन्हें 10,000 फोन आये।

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट खेला जा रहा है और लोग खुश दिख रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह एकमात्र मौका नहीं हो। मुझे लगता है कि यह निर्भर करता है कि यह परीक्षण कितना अच्छा रहता है। ’’

यह भी पढ़े | कुमार संगकारा ने आईसीसी चेयरमैन के लिए सौरव गांगुली को दिया समर्थन.

गॉउल्ड ने कहा, ‘‘सरकार और सुरक्षा अधिकारियों के यहां काफी लोग हैं और मुझे लगता है कि वे इसे देखकर फैसला करेंगे। उम्मीद करते हैं कि अगर चीजें ठीक रहती है तो इससे चीजों की रफ्तार तेज होगी। ’’

कुछ दर्शकों को शुक्रवार से शेफील्ड में विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी जाने की अनुमति दी जायेगी जो सरकार की दर्शकों की स्टेडियम में वापसी की योजना का हिस्सा है। इस योजना में शनिवार को ग्लोरियस गुडवुड घुड़सवारी रेस महोत्सव भी शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\